Oct 23, 2023

दिल्ली में एशिया की सबसे बड़ी रामलीला मैदान जनकपुरी में चल रहा रामलीला में बृजेश सिंह को सम्मानित किया गया





दिल्ली में एशिया की सबसे बड़ी रामलीला मैदान जनकपुरी में चल रहा रामलीला में कैसरगंज से पत्रकार साथी बृजेश सिंह के साथ महेश सिंह पहुंच कर रामलीला देखने का सौभाग्य मिला श्री रामलीला कमेटी जनकपुरी में आज कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी खन्ना और नरेंद्र कुमार चावला महामंत्री महापौर दिल्ली, सुरेंद्र विरमानी महामंत्र, अजय शर्मा मंत्री,व राईस मलिक कमेटी के विशिष्ट सहयोगी ने पत्रकार बृजेश सिंह राठौर और महेश सिंह लोकसभा कैसरगंज का स्वागत और अभिनंदन किया गया और रामलीला कमेटी अध्यक्ष आदरणीय अश्वनी खन्ना जी ने गदा और भागवत पुस्तक व अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया


अध्यक्ष व कमेटी के सभी सदस्यों का पत्रकार बृजेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और विशेष तौर पर विशिष्ट सहयोगी रईश मलिक को तहे दिल से शुक्रिया किया क्योंकि उनके द्वारा आमंत्रित करने पर ही दिल्ली के रामलीला ग्राउंड की पावन धरती पर पहुंचने का सौभाग्य मिला

No comments: