![]() |
जरवलरोड, बहराइच। जरवल रोड में तालाब में मिले शव की पहचान हो गई है। शुक्रवार को गोरखपुर से पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान की। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने दौरा कर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।जरवल रोड थाना क्षेत्र के गोरखपुर लखनऊ रेल प्रखंड पर घाघरा घाट रेलवे स्टेशन व रेलवे पुल के बीच रेलवे लाइन किनारे बने तालाब में एक युवक का शव बृहस्पतिवार को बरामद हुआ था। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों को फोटो भेजी थी। शुक्रवार सुबह गोरखपुर जनपद के हाटा बाजार शिवपुर निवासी चंदन गौड़ पुत्र रामवृक्ष जरवल रोड पहुंचे।उन्होंने मृतक की पहचान चचेरे भाई शिवम गौड़ पुत्र राधेश्याम गौड़ के रूप में की। चंदन ने बताया कि शिवम देहरादून नौकरी के लिए गए थे दो दिन पूर्व ट्रेन से देहरादून से गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे। मौत कैसे हुई, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।उधर घटना की जानकारी मिलने पर सुबह पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी कुंवर ज्ञानज्जय सिंह, सीओ कमलेश कुमार सिंह के साथ घटनास्थल पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य सुरक्षित किया। एसपी ने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि परिवार की ओर से अभी कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment