Oct 30, 2023

परसपुर : रस्तोगी मेडिकल स्टोर पर लगा स्वास्थ्य शिविर




परसपुर / गोंडा : नगर पंचायत परसपुर में स्थित रस्तोगी मेडिकल स्टोर पर डाक्टर विवेक स्वर्णकार द्वारा निशुल्क कैंप लगाकर हड्डी रोग से संबंधित मरीजों की जांच करके निशुल्क दवाइयां भी दी गई इस कैम्प में करीब तीन सौ मरीजों की निःशुल्क जांच हुई जांचोपरांत निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई शिविर में रोगियों की निःशुल्क जांच एवं एक्सरसाइज के विशेषज्ञ द्वारा मरीजों को एक्सरसाइज करने के टिप्स बताए गए शिविर का संचालन स्वर्गीय कामता प्रसाद रस्तोगी के पौत्र दीपक रस्तोगी ने अपने मेडिकल स्टोर पर कराया ।

No comments: