Oct 29, 2023

सात दिवसीय वोटिंग में इस थाने को मिला पहला स्थान

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री अंकित मित्तल के नेतृत्व में चलाए गए 07 दिवसीय वोटिंग/फीडबैक में जनपद गोंडा के थाना मोतीगंज ने प्रथम, थाना वजीरगंज ने द्वितीय, थाना को0तरबगंज ने तृतीय, थाना इटियाथोक ने चतुर्थ व थाना कौडिया ने पांचवा स्थान किया प्राप्त-
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री अंकित मित्तल के नेतृत्व में दिनांक 11.10.2023 से दिनांक 17.10.2023 तक चलाए गए  07 दिवसीय पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम (डायरेक्ट पोल, ट्वीट पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, आईजीआरएस, एफआईआर पंजीकरण, पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन) के संबंध में जनपद गोंडा के समस्त थानों की वोटिंग कराई गई थी जिसमे थाना मोतीगंज के निवासीयों ने वोटिंग कर थाना मोतीगंज पुलिस की कार्यशैली की सराहना की तथा थाना मोतीगंज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व थाना वजीरगंज ने द्वितीय स्थान, थाना को0तरबगंज ने तृतीय स्थान, थाना इटियाथोक ने चतुर्थ स्थान व थाना कौडिया ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है।
      समस्त थानों के लोगो द्वारा की गई वोटिंग/फीडबैक के लिए गोंडा पुलिस की ओर से सभी जनपद वासियों को धन्यवाद, गोंडा पुलिस समस्त प्रकरणों में त्वरित व निष्पक्ष कार्यवाही, सुरक्षा हेतु आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। जनपद के समस्त थानों  द्वारा प्राप्त किए गए डायरेक्ट पोल वोटिंग/फीडबैक का विवरण निम्नवत है-👇

No comments: