आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत पुलिस चौकी पसका में महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर चौकी इंचार्ज सोमप्रताप सिंह ने गाँधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये उन्हें याद किया।उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी का जन्म 1869 में गुजरात के पोरबंदर जिले में दो अक्टूबर को हुआ था।गांधी जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिनके जीवन और सिद्धांतों ने इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी है। महात्मा गांधी, जिन्हें अक्सर भारत में राष्ट्रपिता के रूप में जाना जाता है, सत्य, अहिंसा और सामाजिक न्याय के प्रतीक थे।
वह अहिंसा के पुजारी थे। अंग्रेजो से भारत देश को आजाद कराने में उनकी अहम भूमिका रही थी।
तदुपरान्त चौकी प्रभारी ने उपस्थित सभी सुरक्षाकर्मियों को देश की एकता एवं अखण्डता तथा अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने की शपथ दिलाई।
No comments:
Post a Comment