सांसद बहराइच ने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रचार वाहन तथा रोड शो को किया रवाना
बहराइच । जनपद में श्री अन्न मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के अतिरिक्त उ.प्र. सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस कड़ी में कृषि विभाग बहराइच की ओर से श्री अन्न मिलेट्स का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के दृष्टिगत इन्दिरा स्टेडियम बहराइच से मा. सांसद अक्षयबर लाल गोड ने एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, जिलाधिकारी मोनिका रानी, सीडीओ रम्या आर., उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, भूमि संरक्षण अधिकारी सौरभ वर्मा, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदयशंकर सिंह, शिविर कुमार वर्मा, सुधीर कुमार मिश्रा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर श्री अन्न मिलेट्स प्रचार वाहन तथा रोड शो कार्यक्रम को रवाना किया गया। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए मा. सांसद महोदय द्वारा कहा गया कि श्री अन्न को अपनाने तथा इसका उत्पादन जनपद के किसानों के माध्यम से अधिक से अधिक क्षेत्रफल आच्छादित कराने में उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही की सराहना की। उप निदेशक कृषि ने रोड शो के दौरान मीडिया कर्मियों को बताया कि जनपद में श्री अन्न के उत्पादन को बढ़ावा देने के अन्तर्गत जनपद के किसानों में कोदो, सांवा, ज्वार, बाजरा के बीज मिनी किट्स जनपद के प्रगतिशील किसानों तथा कृषक उत्पादक संगठनों के माध्यम से वितरित कराये गये है। जिसका उत्पादन अच्छा होगा। जनपद के सभी कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा रोड शो में प्रतिभाग करते हुए लोगों को श्री अन्न के फायदे तथा इससे मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहे अनुकूल प्रभाव की जानकारी लोगों को दी। रोड शो में शामिल प्रगतिशील कृषक लालता प्रसाद गुप्ता द्वारा 50 महिला किसानों के साथ रोड शो में प्रतिभाग करते हुए जिले के किसानों को श्री अन्न अपनाने की सलाह दी।
No comments:
Post a Comment