Breaking



Oct 27, 2023

खबर कवरेज करने गए पत्रकार को धमकी देना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में खबर कवरेज करने गए पत्रकार को धमकी देना दबंग व्यक्ति को महंगा पड़ गया।मामले में काफी प्रयास के बाद कोतवाली कर्नलगंज पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
मामला कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम नगवा कला से जुड़ा है, जहाँ दिनांक बीस सितंबर को
को सुबह अवैध तरीके से जेसीबी डंफर का इस्तेमाल कर मिट्टी,बालू का खनन किया जा रहा था। जिसकी कवरेज करने से रंजिश मानकर नगवा कला गांव के निवासी दबंग और मनबढ़ व्यक्ति राकेश सिंह ने पत्रकार से दबंगई दिखाते हुए उन्हें जान से मार दने की धमकी दी। कोतवाली में दर्ज मुकदमे के तहरीर के मुताबिक पीड़ित पत्रकार किसी कार्य से दिनांक 20 सितंबर 2023 को समय करीब सुबह नौ बजे हीरापुर कमियार की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में नगवा कला पाण्डेय पुरवा के समीप जेसीबी व डंफर के प्रयोग से बालू मिट्टी खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना खनन अधिकारी और स्थानीय प्रशासन को दी गई। पीड़ित पत्रकार वहां से लौटकर जब दवा लेने सुबह करीब 10 बजे के आसपास मिश्रा मेडिकल स्टोर हुजूरपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा था तब तक विपक्षी राकेश सिंह पुत्र उमा सिंह निवासी नगवा कला पवारन पुरवा वहां पहुंच गए और उसे धमकी दिये और कहा कि दुबारा इस प्रकार की गल्ती किये तो तो जान से मरवा दूंगा। जिससे वह काफी भयभीत है। पीड़ित पत्रकार ने
घटना के संबंध में कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की और विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनल द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित/प्रसारित की गई थी। वहीं काफी संख्या में आक्रोशित पत्रकारों व संभ्रांत लोगों ने सोशल मीडिया पर उच्चाधिकारियों को सम्पूर्ण प्रकरण से अवगत कराते हुए मुकदमा दर्ज़ कराकर कार्यवाही कराने की मांग की थी। मामले में काफी प्रयास के बाद कर्नलगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments: