Breaking



Oct 26, 2023

स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम दिखीं सख्त,दो पर लटकी कार्यवाही की तलवार


🌀अनुपस्थित होने पर जेई का वेतन रोका
🌀सिक्योरिटी की तैनाती न होने पर एजेंसी को जारी किया नोटिस

        गुरूवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति की बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

 बैठक में बचे हुये आशाओं के रिक्त पदों पर आवेदन प्राप्त करके भर्ती प्रक्रिया पूरी कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को कार्यक्रमों के लिए आने वाले बजट को समय से खर्च करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा है कि यदि किसी कार्यक्रम हेतु आवंटित बजट को खर्च नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। 
      
बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के जेई के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को जेई का वेतन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही जिला अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की समय से तैनाती न करने पर मैनपॉवर एजेंसी पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

        बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि स्वास्थ्य विभाग में संचालित सभी योजनाओं में अच्छी प्रगति लायें ।

             बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसीएमओ, सीएमएस जिला अस्पताल, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, एसीएमओ, डीएसओ, डीपीआरओ, सीवीओ, बीएसए समस्त सीएचसी अधीक्षक,  सहित सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: