Breaking



Oct 25, 2023

कड़ी सुरक्षाओं के बीच संपन्न होगी पीईटी परीक्षा-एडीएम



जनपद में कुल 54720 परीक्षार्थी देंगे प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)
गोण्डा जिला प्रशासन पेट प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कुल चार पालियों (प्रत्येक दिवस दो पाली) में आयोजित होने वाली परीक्षा को निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक आयोजित की गयी। प्रथम पाली में सुबह 10 से 12 बजे जबकि द्वितीय पाली में दो से पांच बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। एडीएम ने बताया कि 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में जिले के 30 परीक्षा केन्द्रों पर दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए 30 परीक्षा केन्द्रों पर 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 37 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये है।





         बुधवार को अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में आगामी 28 व 29 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पीईटी परीक्षा को बहुत ही कड़े निर्देशों के साथ संपन्न कराया जायेगा। परीक्षा में किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीईटी परीक्षा चार पालियों में सम्पन्न होगी तथा छात्र/छात्राओं के प्रवेश पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित अधिकारियों व प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि पीईटी परीक्षा में आने वाले छात्र/छात्राओं को बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, ट्राफिक आदि की व्यवस्थाओं में कहीं भी कोई समस्या न होने पाये। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

     जनपद में कुल 54720 परीक्षार्थी  पीईटी परीक्षा देंगे। जिसके लिए कुल 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, 37 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जबकि तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट व 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है। चार पालियों में परीक्षा संपन्न होगी।
         इस अवसर पर समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, सहित सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments: