Breaking



Oct 27, 2023

डीएम ने किया मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ



डीएम ने किया विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ
गोण्डा - 27 अक्टूबर से शुरू हुये निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एलबीएस डिग्री कालेज से किया। उन्होंने अभियान का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी व्यस्क छात्र एवं छात्राएं अपना नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य जुड़वाएं एवं शत प्रतिशत मतदान करें। आप सभी के एक-एक वोट की कीमत लोकतंत्र में अमूल्य है। सभी मतदाताओं के सहयोग से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को दो चरणों में इस अभियान को सफल बनाना होगा। पहले चरण में मतदाता बनना होगा और दूसरे चरण में मतदान करना होगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी व एलबीएस के प्रधानाचार्य, सदर एसडीएम, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण व सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रही। 

जिलाधिकारी द्वारा छात्रों को दी गई प्रपत्रों की जानकारी

मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर डीएम ने सभी छात्र छात्राओं से कहा कि इस पूरे कार्यक्रम में ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरी हो चुकी है अथवा 18 साल से अधिक हो गई है, वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए प्रपत्र 6 में आवेदन कर सकते हैं। मृत, स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है तो उनके लिए प्रपत्र 7 में आवेदन कर उस मतदाता का नाम विलोपित करवा सकते हैं। इसके साथ नाम पते में त्रुटि सुधार के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन कर सकते हैं। प्रपत्र 8 क से मतदाता अपने नाम को एक भाग से दूसरे भाग में स्थानांतरित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए क्षेत्र के मतदान केंद्र पर बूथ लेवल अधिकारी के पास जाकर अथवा ऑनलाइन अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कराते हुए आवेदन किया जा सकता है।

No comments: