घायल मवेशी का इलाज करते डॉक्टर |
परसपुर / गोंडा : सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े हुए मवेशी का इलाज सामाजिक कार्यकर्ता डी एन सिंह के सूचना पर पशुपालन विभाग के वेटनरी फार्मासिस्ट अतुल मौर्या ने अपने मातहतों को भेजकर घायल मवेशी का इलाज कराया बेनीमाधव इण्टर कालेज के पास छुट्टा मवेशी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था जिसको राहगीरों एवं स्थानीय दुकानदारों ने सड़क से उठाकर किनारे कराया एवं इसकी सूचना डी एन सिंह को दी गई उन्होंने पशु अस्पताल से घायल मवेशी के इलाज के लिए मदद मांगी जिसपर अरविंद सिंह व अखिलेश सिंह ने आकर घायल मवेशी का इलाज किया ।
No comments:
Post a Comment