आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान मूर्ति विसर्जन को लेकर बुधवार शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई।नवरात्रि में नौ दिन पूजा उपासना,पूर्णाहुति, कन्याभोज के पश्चात मां दुर्गा को विदा करने के लिए श्रद्धालुओं ने धूमधाम से पूजन अर्चन करके अबीर गुलाल उड़ाकर माहौल को भक्ति के रंग से सराबोर करदिया। परसपुर कस्बा के आदर्श नगर,मौर्य नगर , कटरा भवानी मंदिर, राजपुर एवं आटा में आयोजित मां दुर्गा के प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान सुरक्षा के द्रष्टिगत थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस फोर्स की मुस्तैदी रही है।परसपुर कस्बा के आदर्श नगर एवं मौर्य नगर, कटरा भवानी मंदिर व राजपुर तथा आटा की प्रतिमा गाजे बाजे व महामाई के जयकारों के साथ मेन चौराहा से होकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंची। ततपश्चात भौरीगंज स्थित सरयू नदी के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान महिला भक्तों में बेहद उत्साह दिखाई दिया। डीजे की धुन पर पुरुष महिला एवं बच्चों ने नाचते हुये मातारानी को विदा किया। इस दौरान एक दूसरे के गुलाल लगाकर अपनी खुशियों का इजहार किया।
इस बावत थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताय कि परसपुर की आदर्श नगर ,मौर्य नगर , कटरा भवानी मंदिर, राजपुर ब्रह्मदेव मंदिर , आटा हनुमानगढ़ी व आटा सदर की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा देर रात्रि परसपुर नगर से निकलकर भौरीगंज स्थित सरयू नदी में कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जित की गई।
No comments:
Post a Comment