करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम फतेहपुर कोटहना गांव से चारों धाम यात्रा के लिए टीम रवाना हुई। पितरों के तर्पण हेतु सबसे उत्तम और पवित्र माने जाने वाले पितृपक्ष में अपने पूर्वजों के शान्ति और तरण तारण की भावना लेकर निकली टीम अयोध्या,भारतकुंड, काशी, गया बाबाधाम, बास्कीनाथ , कलकत्ता, गंगा सागर, भुनेश्वर, सक्षिगोपाल, जगन्नाथपुरी, विंध्याचल, चित्रकूट तथा तीर्थ नगरी प्रयागराज सहित अन्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण करके पुनः फतेहपुर कोटहना गांव वापस आयेगी। रविवार को तीर्थ स्थलों के भ्रमण हेतु निकली टीम में भगवान बख्श सिंह,राजपति सिंह, रवीन्द्र सिंह, भूलन तथा मुल्कराज सहित अन्य कई लोगों का पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य ग्राम वासियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा सुगम और सुखद यात्रा के लिए शुभकामना दी गई।
करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम फतेहपुर कोटहना गांव से चारों धाम यात्रा के लिए टीम रवाना हुई। पितरों के तर्पण हेतु सबसे उत्तम और पवित्र माने जाने वाले पितृपक्ष में अपने पूर्वजों के शान्ति और तरण तारण की भावना लेकर निकली टीम अयोध्या,भारतकुंड, काशी, गया बाबाधाम, बास्कीनाथ , कलकत्ता, गंगा सागर, भुनेश्वर, सक्षिगोपाल, जगन्नाथपुरी, विंध्याचल, चित्रकूट तथा तीर्थ नगरी प्रयागराज सहित अन्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण करके पुनः फतेहपुर कोटहना गांव वापस आयेगी। रविवार को तीर्थ स्थलों के भ्रमण हेतु निकली टीम में भगवान बख्श सिंह,राजपति सिंह, रवीन्द्र सिंह, भूलन तथा मुल्कराज सहित अन्य कई लोगों का पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य ग्राम वासियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा सुगम और सुखद यात्रा के लिए शुभकामना दी गई।
No comments:
Post a Comment