Oct 1, 2023

थानों में चला स्वच्छता अभियान,श्रमदान कर की गई साफ सफाई

“स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा“ कार्यक्रम के तहत जनपद गोण्डा के कार्यालय/थानों में चला स्वच्छता अभियान, अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा श्रमदान करते हुए की गई प्रांगण की साफ सफाई-
शासन के मंशा के अनुरूप एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के आयोजन हेतु स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत आज दिनांक 01.10.2023 को जनपद गोण्डा के समस्त थानों/कार्यालयों/पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा  अंकित मित्तल द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ वृहद स्तर पर श्रमदान करते हुए पुलिस लाइन परिसर में साफ-सफाई की गयी। पुलिस लाइन, बैरक व पुलिस कार्यालय की चहारदीवारी के चारों तरफ उगे घास-फूस को हटाया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को स्वच्छ रहने व अपने आसपास के स्थानों को साफ-सुथरा रखने एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहने की अपील की। इसी तरह पुलिस कार्यालय व थानों में कार्यरत समस्त अधि0/कर्म0गण द्वारा कार्यालय परिसर में श्रमदान किया गया तथा लोगों को अपने आस-पास के वातावरण एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देकर जागरूक किया गया।

No comments: