Oct 29, 2023

पकड़ा गया अंतर्जनपदीय चोर गिरोह, सोने ,चांदी के जेवरात,बाइक बरामद,6 अरेस्ट


चोरी की कई घटनाओं का खुलासा, अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह का भण्डाफोड़, चोरी की सोने व चांदी के जेवरात, रूपये 13,000/- नगद, व घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिले बरामद, 06 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों व वाहन चोरी/नकबजनी/लूट/डकैटी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। जिसके क्रम में थाना तरबगंज पुलिस व एस0ओ0जी/सर्विलास की सयुक्त टीमों को बड़ी सफलता प्राप्त हुआ है।
आज दिनांक 29.10.2023 को थाना तरबगंज पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलास की सयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने वाले गैंग के 06 अभियुक्तों- 01. सुरेन्द्र, 02. शंकर, 03. मनोज, 04. राजा, 05. रामतीरथ व 06. अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 07 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 अदद सीकड़ सफेद धातु, 12 अदद अगूठी सफेद धातु, 05 जोड़ी विछिया सफेद धातु, 02 अदद मोटरसाईकिलें (कूटरचित) को बरामद किया गया। 
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा दिनांक 10/11.09.2023 की रात को थाना तरबगंज क्षेत्र के एक घर में घुसकर चोरी किया था चोरी के समय विरोध करने पर उन्हे मारा पीटा भी था, दिनांक 11/12.10.2023  को थाना करनैलगंज स्थित धौरहरा चौराहा बसेहिया रोड़ पर स्थित एक सोने चाँदी व बर्तन की दुकान के पीछे से नकब लगाकर व ताला तोड़कर सोने चांदी के गहने की चोरी किये थे। दिनाकं 22/23.09.2023 की रात्रि में थाना वजीरगंज स्थित इमिलिया में छत के रास्ते घर में घुस कर चोरी, बियर की दुकान व बगल के गाँव बटबभनी में चोरी किये थे, दिनांक 21/22.10.2023 को थाना इटियाथोक स्थित जनकौरा गाँव में चोरी करने की नियत से एक घर में घुसे की घर के लोग जग गये तब हम लोगो द्वारा घर के परिजनों को मारपीट करके घायल कर वहाँ से भाग गये। हम लोगो का एक गिरोह है दिन में घूम घूमकर जंगली सूअरों व कछुओं का शिकार कर खाते पीते है और उसी समय चोरी व नकबजनी की घटना करने के लिए रैकी कर लेते है और बाद में चोरी की घटना कारित करते है। चोरी के समान को आपस में बाँट लेटे है और कम दामों पर बिक्री कर अनुचित लाभ कमाते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 तरबगंज में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर  विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. सुरेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी गाँधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
02. शंकर पुत्र छेदी निवासी गाँधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
03. मनोज पुत्र नथई निवासी गाँधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
04. राजा पुत्र हजारी निवासी गाँधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
05. रामतीरथ पुत्र हरीराम निवासी भलभद्रपुर थाना जामो जनपद अमेठी।
06. अयोध्या पुत्र गंगादीन निवासी मंगौली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।

अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0सं0 349/2023 धारा 457,458,380,411,413,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-581/2023 धारा 457, 380 भादवि0 थाना कोतवाली करनैलगंज गोण्डा। 
03. मु0अ0सं0-435/2023 धारा 457, 380 भादवि0 थाना वजीरगंज गोण्डा। 
04. मु0अ0सं0- 514/2023 धारा 457, 380 भादवि0 थाना इटियाथोक गोण्डा। 

बरामदगी-
01. 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु।
02. 07 जोड़ी पायल सफेद धातु।
03. 01 अदद सीकड़ सफेद धातु।
04. 12 अदद अगूठी सफेद धातु।
05. 05 जोड़ी विछिया सफेद धातु।
06. घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल नं0 UP36B3430 व मोटरसाइकिल नं0 UP36H0806 

गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह मय टीम थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
02. एस0ओ0जी0 प्रभारी सर्वजीत गुप्ता मय टीम जनपद गोण्डा।
03. सर्विलांस/साइबर प्रभारी शादाब आलम मय टीम जनपद गोण्डा।

01. अभियुक्त सुरेन्द्र पुत्र सुरेश का अपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0 140/2017 धारा 379/411 भा0द0वि0 व 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर।

02. अभियुक्त अयोध्या पुत्र गंगादीन का अपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0 55/2023 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
02. मु0अ0सं0 136/2023 धारा 3 (1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: