सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- सांप, नेवला और कबूतर की तरह हैं I.N.D.I.A. गठबंधन के लोग।
बहराइच। शहर के मोहल्ला सरस्वती नगर में सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने आए कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गठबंधन पर जमकर हमला बोला। सांसद ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के सांप, बिच्छू, नेवला और कबूतर एक हो गए हैं, लेकिन इससे देश का भला होने वाला नहीं है। बहराइच शहर के लखनऊ रोड स्थित एक प्रतिष्ठान का सोमवार को कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह उद्घाटन करने आए थे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता की। एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ देश के लोगों को लूटने के लिए बना है। उन्होंने कहा कि जैसे बरसात में सांप बिच्छू, गोजर, नेवला और कबूतर सुरक्षित स्थान की तलाश करते हैं, इसी तरह यह गठबंधन के लोग हैं। सांसद ने कहा कि उनके ना कोई संयोजक है और न प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं, ऐसे में गठबंधन को क्या कहा जाए सिर्फ हवा हवाई हैसांसद बृजभूषण ने कहा कि राहुल कहते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। यह जनता को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा। उन्होंने कहा कि इतनी उम्र होने के बाद भी उन्हें समझ नहीं है, वह मुद्दा ही नहीं उठा पा रहे हैं। बृजभूषण ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर देश का विकास कर रही है। जिसके चलते एक समय जैसा कांग्रेस का था, ठीक उसी तरह अब भाजपा पार्टी बन गई है।उन्होंने कहा कि अब सिर्फ भाजपा और मोदी के नाम पर जनता मतदान कर रही है। सांसद ने कहा कि केंद्र में दो बार भाजपा की सरकार बनी है। इस बार भी जनता जीत दिलाएगी। इस दौरान भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी, निशंक त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह, शलभ खन्ना, अभिलाषा वर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment