Breaking












Sep 9, 2023

वजीरगंज थाने पर पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई,फरियादियों को दिलाया न्याय भरोसा

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना वजीरगंज में की जनसुनवाई, प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के दिए निर्देश-
        आज दिनांक 09.09.2023 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर  पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने थाना वजीरगंज में जनसुनवाई की। वजीरगंज में जनसुनवाई के दौरान कुल 13 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय के निरीक्षण कर रजिस्टरों को चेकिंग की जिसमें रिकॉर्डों को अद्यतन करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों का सम्बन्धित रजिस्टर में अंकन करने, फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया।  इसी प्रकार समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों से कुल 150 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए 28 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया
इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

No comments: