परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भौरीगंज स्थित सरयू तट पर रविवार को दोपहर के बाद से ही कांवरियों की भीड़ इकट्ठा होने लगी कांवरियों ने सरयू नदी में स्नान किया और सरयू नदी से जल लेकर परसपुर से बालपुर मार्ग होकर 25 किलोमीटर की दूरी जिला मुख्यालय से दुःखहरणनाथ मंदिर गोंडा , पृथ्वीनाथ मंदिर को जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जत्था रवाना हुआ हरितालिका तीज के अवसर पर पवित्र सरयू नदी में स्नान एवम जल लेकर विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पांच से दस लाख शिवभक्त कांवरियों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है महिलाओं , पुरुषों व बच्चों की काफी संख्या में शिवभक्त कांवरियों का जत्था बोल बम गगनभेदी जयकारे के साथ रवाना हुए मान्यता है कि हरितालिक तीज स्त्रियों का पर्व है। स्त्रियां अपने पति के दीर्घायु के लिए निराजल व्रत रखती हैं और परिवार के समृद्धि की कामना करती हैं इस अवसर पर सरयू तट ,परसपुर नगर के चौक चौराहों समेत अन्य स्थानों पर पुलिस फोर्स की मुस्तैदी रही है ।
Sep 18, 2023
परसपुर : परसपुर : हजारों की संख्या में जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जत्था हुआ रवाना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment