Sep 12, 2023

परसपुर : दवा कराकर घर वापस लौट रहे साइकिल सवार को डंफर ने रौंदा , मां , बेटे की मौत , पिता घायल


मां, बेटे की दर्दनाक मौत 

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर कुर्मिनपुरवा निवासी सरबजीत वर्मा मंगलवार को पांच बजे साइकिल से अपने पत्नी के साथ 7 वर्षीय बेटे की दवा कराने भौरीगंज बाजार गया था वापस लौटते समय चचरी-परसपुर मार्ग पर बेनीमाधव जंगबहादुर इंटर कॉलेज के सामने गिट्टी से भरी डम्फर साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मां बेटे की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी वही साइकिल चला रहे पिता को गंभीर चोटें आयी हैं। घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा डम्फर को रोककर पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस डम्फर और चालक रणजीत सिंह को अपने हिरासत में लेकर मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया।

घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि ग्राम महंगापुर थाना सम्पूर्णा नगर खीरी लखीमपुर निवासी डम्फर ड्राइवर सरदार रणजीत सिंह के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments: