Sep 15, 2023

कजरीतीज को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में,प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

 


करनैलगंज/ गोंडा - कजरी तीज पर्व को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं और व्यवस्था के मद्देनजर  जिले आला अधिकारी लगातार सरयू घाट से लेकर शिव मन्दिरों का निरीक्षण कर रहे हैं।

करनैलगंज कटराघाट सरयू तट पर जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर व डीआईजी


आगामी 18 सितम्बर सोमवार को कजरी तीज का पर्व है इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु करनैलगंज नदी पर बने कटरा घाट स्थित सरयू नदी से जल भरकर गोंडा के दुखहरणनाथ मंदिर व खरगूपुर के पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इस बार प्रशासन ने करीब 15 लाख कावंरियो के जलाभिषेक का अनुमान लगाया है, जिसके लिए श्रद्धालुओं का आना शनिवार शाम से ही शुरू हो जायेगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और कोई अव्यवस्था ना फैले इसके लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से लगा हुआ है। मालूम हो कि बीते वर्ष विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करनैलगंज कस्बे में हाईवे पर लगी लाइट देर शाम तक नहीं जली जिसकी शिकायत प्रबुद्धजनों द्वारा जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री के ट्विटर पर भी की गई तथा मीडिया द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिसपर डीएम की कड़ी फटकार के बाद विद्युत विभाग हरकत में आया और विद्युत व्यवस्था बहाल हुई। इस बार ऐसी कोई अव्यवस्था उत्पन्न ना हो इसके लिए पहले से ही विद्युत विभाग को अपनी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करनी होगी। वैसे तो मेले में कई विभागों की भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है पर रात्रि के समय विद्युत व्यवस्था बाधित न हो पाए इसके लिए विशेष सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि इस मेले में बच्चे और महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल रहती हैं ।

No comments: