श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंडलायुक्त देवीपाटन, उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज, मा0 जिला न्यायाधीश व पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, विधि विधान के साथ की पूजा अर्चना।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2023 के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त देवीपाटन श्री योगेश्वर राम मिश्रा, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन श्री अमरेंद्र प्रसाद सिंह, मा0जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी के साथ पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने सर्वप्रथम विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की तथा उत्सव में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन कीर्तन का आनंद लिया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने रात्रि 12:00 बजे धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया एवं उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी तथा स्वयं प्रसाद वितरित किया एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में आए पुलिस परिवार के बच्चों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया।
No comments:
Post a Comment