Sep 17, 2023

परसपुर : आज श्री सदगुरू मैरिज हॉल परसपुर में आर्थोपेडिक एवं कार्डियक सर्जन के डॉक्टरों द्वारा शिविर लगाकर निःशुल्क जांच होगी एवं दवा का वितरण होगा


परसपुर ( गोंडा ) : रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ द्वारा सदगुरू मैरिज हॉल, भौरीगंज रोड, परसपुर जनपद गोण्डा (उ0प्र0) में दिनांक 17 सितम्बर, 2023 को प्रातः 9ः00 बजे से अपराह्नं 03ः00 बजे तक निःशुल्क हृदय चिकित्सा एवं अस्थि (हड्डी) रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। जांच के उपरांत दवा का वितरण भी किया जाएगा । शिविर में निःशुल्क परामर्श के साथ ही साथ निःशुल्क जाँचें जैसे कि ई0सी0जी0, ब्लड शुगर की जाँच (जरूरत के अनुसार) की जायेगी। शिविर में आये मरीजों की जाँच के उपरान्त आवश्यकता अनुसार ऐन्जीयोग्राफी, ऐन्जीयोप्लास्टी, 2डी ईको डाप्लर अथवा हृदय शल्य क्रिया हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा रियायती दरो पर विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में की जायेगी।

उक्त परसपुर जनपद गोण्डा के आस-पास के आम लोग आकर प्रभावी हृदय शल्य रोग एवं अस्थि (हड्डी) रोग विषेशज्ञों द्वारा निः शुल्क परीक्षण का लाभ उठा सकें ।

भवदीय,

(स्वामी मुक्तिनाथानन्द)
सचिव
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम
विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ

No comments: