थाना समाधान दिवस कैसरगंज में फरियाद सुनते एसडीएम व सी ओ कैसरगंज
थाना समाधान दिवस कैसरगंज में फरियादियों की फरियाद सुनते उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित साथ में पुलिस क्षेत्राधिकार कमलेश कुमार सिंह एसडीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि थाना दिवस में जो भी मामले आए उन्हें राजस्व की टीम लगाकर सभी मामले को जल्द से जल्द निश्तरित करके पीड़ित से जरूर फीडबैक ले पुलिस क्षेत्राधिकार ने सभी सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल के पेंच कसे और कहां की पूरे सर्किल क्षेत्र में कहीं भी किसी तरीके की घटना घटित नहीं होनी चाहिए काम के प्रति रुचि न रखने वाले पुलिस कर्मियों को दंडित किया जाएगा सनथ थाना समाधान दिवस में संबंधित विभाग के लेखपाल कानूनगो एवम पुलिसकर्मी आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment