Sep 28, 2023

गणेश पूजन के तहत आयोजित भण्डारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गणेश पूजन के तहत आयोजित भण्डारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आर के मिश्रा

परसपुर गोण्डा।। कस्बा स्थित कौशल वाटिका में एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भगवान के भक्तों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।शाम चार बजे से ही भक्तिमय के रस में सराबोर लंगर प्रसाद का शुभारंभ पं0 उदयभान मिश्रा के मुखारविंद से मुख्य यजमान दयाशंकर कौशल द्वारा पूजन अर्चन एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। सर्वप्रथम बाल भण्डारे में नन्हे मुन्ने बच्चों को भण्डारे का प्रसाद वितरण किया गया।तदुपरांत सार्वजनिक भण्डारे का शुभारंभ किया गया।जोकि देर रात्रि तक निरन्तर चलता रहा।उक्त भण्डारे में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं व बच्चो की भी भागीदारी रही।

No comments: