गोंडा १ सितंबर,पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से मिलकर आम रेल यात्रियों की सुविधा हेतु गोंडा से लखनऊ एवं लखनऊ जंक्शन से गोंडा तक मेमो पैसेंजर सवारी गाड़ी चलाने का सुझाव दिया।
आज लखनऊ से गोंडा जंक्शन स्टेशन पर आए मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार से जेड•आर•यू• सी•सी• मेंबर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार निर्धन एवं समाज के कमजोर वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजना संचालित कर रही है। ऐसे में काफी समय से मेमो पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद होने से सभी को असुविधा हो रही है, रेल यात्रियों के हित में उपरोक्त सवारी गाड़ी का चलाया जाना जनहित में बहुत ही आवश्यक है। इस पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा शीघ्र संचालन हेतु आश्वस्त किया गया।
No comments:
Post a Comment