थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत चाकू मारकर हत्या करने का दूसरा आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 11.09.2023 को थाना कोतवाली देहात पुलिस को सूचना मिली कि अली हुसैन पुत्र मोहम्मद जलील निवासी दौलतपुर दर्जी कुंआ थाना कोतवाली देहात ने अपने साथियों के साथ आपसी वाद-विवाद में 1.साकिब पुत्र सलामत निवासी खोरहंसा बाजार कोतवाली देहात को फिरोजपुर मस्जिद के सामने की गली में चाकू मार कर हत्या कर दिया था, उक्त सूचना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना को0देहात से टीमें लगाई गयी थी।
उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 13.09.2023 को थाना को0देहात पुलिस ने पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त अली हुसैन उर्फ लादेन को तथा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रिजवान को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. रिजवान पुत्र खान पुत्र मो0 नजीव नि0 ग्राम फिरोजपुर बगिया थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु०अ०स०-495/2023, धारा 147,148,149,302,307 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
उ0नि0 पवन कुमार सिंह मय टीम।
No comments:
Post a Comment