14 वर्षीय गुमशुदा बालक को थाना नवाबगंज पुलिस ने मात्र 05 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजनो को किया सुपुर्द-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत अभियान चलाकर अपहृत/गुमशुदा बच्चों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे ।
आज दिनांक 06.09.2023 को थाना नवाबगंज में श्री राम भगत सिंह पुत्र विद्यासागर नि0 ग्राम विश्वनोहरपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा द्वारा सूचना दी गयी कि उनका 14 वर्षीय घर से नाराज होकर कही चला गया है। उक्त सूचना पर थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर मात्र 05 घण्टे के अन्दर गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपनो से मिलकर बच्चे व परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी तथा परिजनो ने गोण्डा पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उक्त सराहनीय कार्य की आमजनमानस में भी काफी सराहना की जा रही है।
No comments:
Post a Comment