बाइट : पीड़ित इकबाल घर स्मीवा
अज्ञात चोरों ने चार घरों को बनाया निशाना एक घर की गृहस्थी पर किया हाथ साफ
बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र के गांवों में चोरों का आतंक छाया हुआ है लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण सकते में है अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात सराय जगना मेंअलीम,वसीम,इसराख,,इक़बाल समेत चार घरो में चोरो ने धावा बोला लेकिन ग्रामीणों के जग जाने से भाग खड़े हुए इकबाल के घर से 50हजार की ग्रस्ति पर हाथ साफ कर गए इकबाल ने बताया घर मे रखा पायजेब टिका पायल 35सौ नगदी उठाकर ले गए सुबह होने पर जानकारी हुई बाकी अन्य के घरों में घुसे चोर परिजनों के जग जाने से हल्ला गुल्ला सुनकर भाग खड़े हुए किसी का ताला काटा तो किसी की खिड़की टूटी पाई गई एसओ मुकेस कुमार सिंह ने बताया अभी तक कोई ऐसी तहरीर नही मिली है।
No comments:
Post a Comment