परसपुर गोंडा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में वृहस्पतिवार को गोण्डा जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ वी के गुप्ता का भाजपा जिलाध्यक्ष से लेकर हुए विवाद व हाथापाई को लेकर दोपहर बाद हड़ताल पर चले गए दोपहर 12 बजे के बाद अस्पताल से पर्ची बांटना बंद हो गया चिकित्सको के हड़ताल पर चले जाने पर मरीज परेशान रहे मरीज इधर उधर इलाज के अभाव में घूमते रहे। मरचौर भया पुरवा से आई संगीता ने बताया कि गले मे दर्द का इलाज कराने आयी थी लेकिन इलाज न हो पाने के कारण उन्हें बैरंग घर वापस लौटना पड़ा । ग्राम पंचायत कडरू निवासी सीता ने बताया कि थायराइड की इलाज कराने आयी थी वही दूर दराज से आये मरीजो को इलाज न मिल पाने से निराश होकर लौटना पड़ा।आकस्मिक सेवाएं संपादित की जा रही है।
No comments:
Post a Comment