Sep 19, 2023

प्रधान प्रतिनिधि को बदमासो ने मारी गोली,हालत नाजुक,लखनऊ रेफर,आधा दर्जन नामजद

 


गोण्डा - करनैलगंज तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलवारी के प्रधान प्रतिनिधि भगवती प्रतिनिधि रामदेव को घर जाते वक्त अज्ञात बदमासों ने रास्ते में गोली मार कर घायल कर दिया,गोली की आवाज ने जब तक आस पास के लोग दौड़ते तक बदमास मौके से फरार हो गए। घटना सोमवार बीती रात्रि उस समय की बताई जा रही है जब रात्रि में प्रधान प्रतिनिधि रामदेव पुत्र भगवती अपने घर जा रहे थे तभी गांव वाले रास्ते पर बनी पुलिया के पास घात लगाए अज्ञात बदमासो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामदेव को स्थानीय सीएचसी से गोण्डा रेफर कर दिया गया,लेकिन वहां से उन्हें डाक्टरों द्वारा लखनऊ  ट्रामा सेन्टर रेफर क दिया गया । मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में कटरा बाजार थानाध्यक्ष करुणा कर पाण्डेय ने बताया कि हिरासत में लेकर लोगो से पूंछताक्ष की जा रही है तथा पीड़ित का बयान लेने उप निरीक्षक को ट्रामा सेन्टर भेजा गया है।

No comments: