पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त रामसमुझ उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना कोतवाली मनकापुर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता की भाभी द्वारा थाना कोतवाली मनकापुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. रामसमुझ उर्फ बबलू पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम धुसैनिया थाना छावनी जनपद बस्ती।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-466/23 धारा 363, 366, 376 भादवि 3/4 पाक्सो ऐक्ट थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता-
01. उ0नि0 शशांक मौर्या मय टीम थाना को0 मनकापुर, गोण्डा
No comments:
Post a Comment