आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहिरनपुरवा कुड़ियाव निवासिनी महिला पार्वती पत्नी मनीराम यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आने जाने के रास्ते के विवाद को लेकर विपक्षीगण बुधवार की शाम तकरीबन छः बजे पीड़िता को जान से मारने की धमकी व भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुयेलाठी डण्डा से मारने पीटने लगे।बीच बचाव कराने पहुँचा पीड़िता का लड़का रिंकू यादव की भी विपक्षीगणो ने पिटाई कर दी।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दयाराम यादव,राहुल यादव,राजभवन यादव तथा दयाराम यादव की पत्नी के खिलाफ मारपीट की विधिक धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वहीं अहिरनपुरवा कुड़ियाव निवासी दयाराम यादव पुत्र सुखराज यादव की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रिंकू यादव,मनोज यादव तथा पार्वती के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इस बावत थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि दोनों पक्षों के तहरीर के आधार पर दो महिला सहित सात लोंगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment