सरल एप के ठीक से न काम करने से शिक्षकों में मचा अफरा तफरी का माहौल
सरल एप ने खूब खेला,आंख मिचौली का खेल
सरल एप के धोखा देने पर शिक्षक दिखे सहमे सहमे।
दोपहर बाद,सरल एप ने ली अंगड़ाई,तब शिक्षकों ने ली राहत की सांस।
बहराइच:-आज जनपद बहराइच के समस्त परिषदीय स्कूलों में कक्षा 4 से 8 तक कि नैट परीक्षा सरल एप के माध्यम से दिवतीय दिवस को सकुशल सम्पन्न हुई,परीक्षा सम्पन्न होने के बाद शिक्षकों के द्वारा जैसे ही बच्चो के द्वारा उत्तर पुस्तिका ओ एम आर सीट को स्कैन करना प्रारम्भ किया त्यों ही सरल एप ने धोखा देना शुरू कर दिया,जिसको लेकर सभी शिक्षकों में अफरा तफरी का माहौल रहा।सभी शिक्षक एक दूसरे से आपस मे अपनी समस्या का समाधान पाना चाह रहे थे,कहीं से भी कोई सन्तोष जनक उत्तर न मिलने पर लगभग लगभग सभी शिक्षकों ने सरल एप और नेटवर्क सही होने की प्रतीक्षा करते हुए अपने दायित्वो का निर्वहन करते रहे,लगभग एक बजे के बाद से सरल एप ने काम करना धीरे धीरे शुरू किया तब जाकर शिक्षकों ने राहत की सांस ली।धीरे धीरे सभी ने अपने अपने स्कूलों का वर्क पूरा किया।उधर परीक्षा सुचिता पूर्ण सम्पन्न हो रही है या नही इसके लिए जिले स्तर से अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक,डायट प्राचार्य,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,उप जिला अधिकारी,तहसीलदार,नायब तहसीलदार,एस आर जी,ए आर पी,तथा समस्त बी ई ओ भर्मण शील रहे।तजवापुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा अपनी ए आर पी टीम के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़नापुर,गनियापुर, टिकोरा मोड़,दुलम्हा,दहाव,सहित दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया,सभी स्कूलों में परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं चाक चौबन्द पाई गई।इस अवसर पर डॉ नँद किशोर शुक्ल,अनूप कुमार मिश्र,आनंद कुमार पाठक,विजय कुमार उपाध्याय,ब्रम्हमेंद्र कुमार शुक्ल,रोली सारस्वत,ममता मुंजाल,संध्या सिंह,शिखा त्रिपाठी,अनुपम मौर्य,भूपेंद्र कुमार,राधे श्याम वर्मा, सहित अन्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment