Breaking





Sep 30, 2023

पूर्व जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बूथ सशक्तिकरण को लेकर आयोजित हुई बैठक

पूर्व जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बूथ सशक्तिकरण को लेकर आयोजित हुई बैठक  

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर पंचायत स्थित महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा बूथ सशक्तिकरण हेतु भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ0 एसपी सिंह की नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व परसपुर मंडल प्रभारी सूर्य नारायण तिवारी व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्य ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलन करके किया। मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव 2024 की रणनीति के तहत सम्बोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर सशक्त होकर ही चुनाव जीता जा सकता है।इसके लिये बूथ स्तर पर ग्यारह सदस्यीय टीम का गठन करना है । जो सदस्य निष्क्रिय है उन्हें हटाना है व एक्टिव लोगो के साथ बूथ सदस्यों का गठन करना है । वही विशिष्ट अतिथि ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत की तर्ज पर सभी बूथ अध्यक्ष सक्रिय होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर पूर्ण बहुमत दिलाते हुए प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार चुनना है । इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री प्रदीप तिवारी,अजीत सिंह,विजय सिंह,मनोज तिवारी,कन्हैयाल तिवारी,धर्मराज सिंह,राहुल सिंह,राम सिंह,राजेश ,राजीव शुक्ला,शिव प्रसाद सिंह,ठाकुर प्रसाद,रमेश पाण्डेय,नीरज शुक्ला,अवशेष गुप्ता, हनुमान सिंह,विमल सिंह सहित सभी बूथ अध्यक्ष,शक्तिकेन्द्र संयोजक,शक्तिकेन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे ।

No comments: