पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने कजरीतीज त्योहार को सकुशल ढंग से संपन्न कराने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में जनपदीय पुलिस/बाहरी जनपदों से आए पुलिस बल को किया ब्रीफ, दिए आवश्यक दिशा निर्देश -
पुलिस सोशल मीडिया सेल की लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म twitter, facebook व व्हाट्सएप ग्रुप्स पर पैनी नजर-
आज दिनांक 16.09.2023 को पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री अंकित मित्तल ने रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में कजरीतीज त्यौहार को सकुशल ढंग से संपन्न कराने हेतु लगे पुलिस बल के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने बताया की मंदिरों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है साथ ही शहर के विभिन्न स्थानो पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी संख्या मे पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयी है, कजरी तीज त्यौहार पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरयूघाट करनैलगंज से पृथ्वी नाथ मन्दिर खरगूपुर व दुखहरन नाथ मन्दिर थाना कोतवाली नगर में जलाभिषेक करेगें। सम्पूर्ण कार्यक्रम को पुलिस प्रबन्ध के परिपेक्ष्य में 02 जोन व 20 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जोन प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक व सेक्टर प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगाई गयी है। जोन प्रथम दुखहरण नाथ मन्दिर से सरयू घाट कर्नैलगंज जिसके प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री योगेश कुमार व जोन द्वितीय पृथ्वीनाथ मन्दिर खरगूपुर से हुजुरपुर मोड़ जिसके प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच श्री कुवर ज्ञानन्जय सिंह होगे। अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज सम्पूर्ण पुलिस प्रबन्धन व यातायात के प्रभारी अधीकारी बनाये गए है। जिसमे गोरखपुर जोन से लगभग 3000 हजार से अधिक पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक जगह पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों से निगरानी व संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी। जिससे जनपद में कजरीतीज त्योंहार को सकुशल ढंग से संपन्न कराया जा सके।
पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म- twitter, facebook व व्हाट्सएप ग्रुप्स आदि पर निरंतर निगरानी की जा रही है। यदि किसी के भी द्वारा कोई अराजकता/भ्रामक खबरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर फैलाई जाएंगी तो उनके विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment