Sep 20, 2023

करनैलगंज : अनियंत्रित पिकप ने तीन गायों को रौंदा, तड़प तड़प कर गायों ने तोड़ा दम,दो लोग घायल

 


करनैलगंज/गोण्डा -  तेज रफ्तार पिकप अनियंत्रित होकर गायों से टकरा गया जिससे तीन गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। करनैलगंज - लखनऊ हाइवे स्थित करनैलगंज ग्राम पिपरी इंडियन पेट्रोल पम्प ( करन सिंह) के पास एक तेज रफ्तार पिकप जो लखनऊ की तरफ जा रहा था अनियंत्रित होकर अचानक सामने निराश्रित पशु (गाय) से टकरा कर वाहन इतना अनियंत्रित हो गया कि वह लगातार 3 गायों से टकराता गया। हादसे में तीनो गायें मरणासन्न हो गईं। घटना बीती रात्रि की है,प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों गायों की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई । वहीं दुर्घटना में पिकप चालक व उसका सहयोगी भी घायल हो गया जिसे इलाज हेतु 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया।

No comments: