Sep 19, 2023

दलित महिला की शिकायत पर पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज



परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसपुर के मजरे चिंता पंडित पुरवा निवासी फूला देवी पत्नी मैनबहादुर के शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी करनैलगंज के जांच में आरोप सही पाया गया दलित महिला के शिकायती पत्र पर सुसंगत धाराओं में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है प्रकरण परसपुर ग्राम पंचायत के मजरे चिंता पंडित पुरवा का है पुलिस को दिए गए  प्रार्थना पत्र में धान की खड़ी फसल को चराने को लेकर आरोपियों ने मारपीट किया एवं जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया किया था इसकी जांच क्षेत्राधिकारी करनैलगंज द्वारा की गई जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पिता पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है 

इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

No comments: