गोण्डा - कजरी तीज त्यौहार के दृष्टिगत थाना को0नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित श्री दुःखहरन नाथ मंदिर एवं थाना खरगपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित श्री पृथ्वीनाथ मंदिर पर लगभग 12-15 लाख की संख्या में श्रद्धालु / कॉवरियें जल चढाने हेतु सरयू नदी से जल भरकर जनपद के विभिन्न मार्गो से आते है तथा मार्ग के किनारे ही विश्राम करते है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीमावर्ती जनपदों से बड़े वाहनों का डायवर्जन किया जाना आवश्यक है। जिसका रूट निम्नवत है ।
भारी मालवाहक वाहन/ट्रक आदि के डायवर्जन हेतु
1-डायवर्जन हेतु जनपद बाराबंकी की ओर से जनपद बलरामपुर जाने वाले समस्त भारी माल वाहक वाहन जरवल रोड से कैसरगंज, पयागपुर होते हुए श्रावस्ती, बलरामपुर उतरौला जायेंगे।
2-डायवर्जन हेतु उत्तरौला बलरामपुर से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बलरामपुर, श्रावस्ती, मुख्यालय बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, जरवल रोड होते हुए बाराबंकी लखनऊ जायेंगे।
3-डायवर्जन हेतु जनपद बहराइच से अयोध्या जाने वाले भारी वाहन श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला, डुमरियागंज बस्ती होते हुए अयोध्या को जायेंगे।
4-डायवर्जन हेतु अयोध्या से बहराइच, बलरामपुर जाने वाले भारी वाहन अयोध्या, बस्ती. डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, श्रावस्ती होते हुए बहराइच को जायेंगे।
5- डायवर्जन हेतु दिनांक 16.09.23 समय 12.00 बजे से दिनांक 19.09.2023 प्रातः 08.00 बजे तक जनपद गोण्डा में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा। अतिआवश्यक सेवाओं वाले भारी वाहन आवश्यकतानुसार बलरामपुर, उतरौला अथवा प्रवेश करेंगे। नबाबगंज (लोलपुर) से प्रवेश करेंगे।
छोटे / हल्के वाहनों आदि के डायवर्जन हेतु-
1- डायवर्जन हेतु जनपद लखनऊ, बाराबंकी से बलरामपुर उतरौला जाने वाले हल्के वाहन जरवल रोड कैसरगंज, पयागपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला जायेंगे।
2-डायवर्सन हेतु जनपद लखनऊ, बाराबंकी से गोण्डा आने वाले हल्के वाहन जरवल रोड से भभुआ के रास्ते से दाहिने भौरीगंज होते हुए परसपुर- डेहरास-गोण्डा जायेंगे। जनपद गोण्डा के हल्के वाहनों के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के वाहनों को प्रवेश न दिया जाये। लखनऊ से गोण्डा आने वाले हल्के वाहन लखनऊ, अयोध्या होते हुए लोलपुर से जनपद में प्रवेश कर सकते है।
3- डायवर्जन हेतु सरयू घाट (करनैलगंज) से गोण्डा, बडगांव चौराहा तक, करनैलगंज से आर्यनगर, खरगपुर से आर्यनगर, गोण्डा-बहराइच मार्ग पर हर तरह के वाहनों के लिए पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा।
4- डायवर्जन हेतु गोण्डा से लखनऊ जाने वाले हल्के वाहन नवाबगंज,अयोध्या होते हुए लखनऊ जायेंगे। वैकल्पिक मार्ग के रूप में अम्बेडकर चौराहा,जेल रोड, डेहराम, परसपुर, भौरीगंज, भभुआ होते हुए जरवल रोड बाराबंकी/लखनऊ जा सकते हैं।
5- डायवर्जन हेतु बहराइच-बलरामपुर से अयोध्या जाने वाले हल्के वाहन बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला, मनकापुर, कोल्हमपुर होते हुए लोलपुर (नवाबगंज) अयोध्या जायेंगे। इसी प्रकार अयोध्या से बहराइच जाने वाले हल्के वाहन लोलपुर, कोल्हमपुर, मनकापुर, उतरौला, बलरामपुर, श्रावस्ती होते हुए बहराइच जायेंगे।
6- डायवर्जन हेतु बड़गांव चौराहे से किसी तरह के वाहन गुरूनानक चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, करनैलगंज की तरफ पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेंगे। बडगांव चौराहा से बलरामपुर, बड़गांव चौराहा से उतरौला, बडगांव चौराहा से अयोध्या, मनकापुर मार्ग हल्के वाहनों के लिए खुले रहेंगे।
No comments:
Post a Comment