कूड़े के ढेर से उत्पन्न बदबू से राहगीर परेशान
प्रताप भारत गैस के प्रबंधक ने कूड़ा स्थान परिवर्तन के लिए ईओ को दिया प्रार्थनापत्र
जरवल(बहराइच) नगर पंचायत जरवल की सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर की सफाई का कूड़ा कचरा इकट्ठा करके लखनऊ बहराइच हाईवे पर स्थित दशहरा बाग के निकट डंप करने की वजह से उसमें से उत्पन्न जहरीली गैस से राहगीर काफी परेशानी हो रही है।तेज हवा के झोके से उठने वाली दुर्गंध से उस स्थान पर स्थित प्रतिष्ठान भी प्रभावित है।इस तरह से उत्पन्न दुर्गंध से भयंकर बीमारी फैलने की आशंका से प्रताप भारत गैस के प्रबंधक ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत जरवल को एक प्रार्थना पत्र देकर कूड़े का स्थान परिवर्तन करने का निवेदन किया है।
No comments:
Post a Comment