Breaking





Sep 6, 2023

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-13 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में जनपद गोंडा के थाना खरगूपुर पुलिस ने 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।

अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

01. थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. रामधीरज सोनकर पुत्र जगप्रसाद सोनकर नि0 ग्राम टेड़िया मौजा गढवलिया थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-271/23, 02. वृजलाल सोनकर पुत्र जगप्रसाद सोनकर नि0 ग्राम टेड़िया मौजा गढवलिया थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-272/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

02. थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. वंशराज पुत्र मिहीलाल नि0 तकिया मौजा बेलवा बहुता थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 457/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

03. थाना छपिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. रामअजोर पुत्र नागेश्वर नि0 ककरघटा थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-264/23, 02. इन्द्रदेव पुत्र झिनकू नि0 दानेपुर हथिनीखास थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-267/23, 03. बृजेश कुमार पुत्र सरजू प्रसाद नि0 दानेपुर हथिनीखास जनपद गोण्डा, पारस यादव पुत्र सतंराम यादव नि0 घनश्यामपुर ग्रन्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा, धनीराम पुत्र समयदीन वर्मा नि0 भोपतपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0-268/23,  धारा 60/60(2) आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

No comments: