Sep 14, 2023

एसपी ने मनकापुर सर्किल के थानों का किया अर्दलीरूम

 


गोण्डा - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने थाना मनकापुर पहुंचकर लंबित विवेचनाओं के संबंध में सर्किल मनकापुर के सभी थानों के विवेचकगण का किया अर्दली रूम, अधिक समय से लंबित विवेचनाओं की अद्यावधिक स्थिति की जानकारी कर शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी विवेचकों को जरूरी निर्देश दिए।

No comments: