Sep 19, 2023

अपडेट - करनैलगंज : गोलीकांड का मामला,प्रधानों में आक्रोश, सीओ को सौंपा ज्ञापन

 


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलवारी के प्रधान प्रतिनिधि रामदेव पर हुए जानलेवा हमले को लेकर क्षेत्र के प्रधानों में जबरदस्त आक्रोश है,घटना से नाराज प्रधानों ने क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में प्रधानों को सुरक्षा प्रदान करने,घायल के समुचित इलाज के साथ ही पांच लाख रुपए की सहायता दिए जाने की भी मांग की गई है। ज्ञापन पत्र पर रमेश मिश्र बरांव,करम चंद मिश्रा,रघुनाथ सोनवार, अरविन्द शुक्ला नहवा परसौरा,जमील अहमद प्रधान बरबटपुर का नाम अंकित है।

No comments: