Breaking












Sep 5, 2023

सशक्त राष्ट्र निर्माण व छात्रों में संस्कार पोषण करते हैं शिक्षक- बीडीओ जरवल

 सशक्त राष्ट्र निर्माण व छात्रों में संस्कार पोषण करते हैं शिक्षक- बीडीओ जरवल

कामयाबी की बुलंदी तक पहुंचाने का कार्य करते हैं शिक्षक

छात्रों का भविष्य गढ़ते हैं शिक्षक

समाज में शिक्षक की आज भी है पहले जैसी महत्ता, मान सम्मान

शिक्षक दिवस पर ब्लॉक संसाधन केंद्र जरवल में आयोजित समारोह में सम्मानित हुए 15 विशिष्ट शिक्षक

बहराइच, (जरवल रोड) मंगलवार को जिले भर में स्कूल कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिले के विकास खण्ड जरवल में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र जरवल रोड में शिक्षक अलंकरण समारोह में 15 शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के लिए बेहतर कार्य करने तथा उत्कृष्ट शिक्षण हेतु सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ जरवल एसपी पांडेय, व थाना जरवल रोड के कोतवाल दद्दन सिंह, तथा भाजपा जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश अवस्थी बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित रहे। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथिगण द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री पांडेय ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मे गुरु का विशिष्ट स्थान होता है, शिक्षक के सिखाये सबक और दिखाये रास्ते पर चलकर ही हम समाज को बेहतर बनाने में योगदान कर सकते हैं। थाना जरवल रोड प्रभारी दद्दन सिंह ने कहा कि शिक्षक की समाज में अलग पहचान है। वास्तव में शिक्षक समाज की धुरी है। यह समाज में बदलाव रखने का माद्दा रखते है। भले ही कैसी भी परिस्थितियां क्यों ना हो आज भी समाज में उनका दर्जा सम्मान जनक है। शिक्षक भाजपा जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश अवस्थी ने कहा कि शिक्षक देश को दिशा व बच्चों में संस्कार प्रदान कर उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में बीईओ जरवल संतोष सिंह कहा कि सफलता पाने के लिए आपको कठोर मेहनत की जरूरत होती है, शिक्षक ही वो कड़ी है जो छात्रों से मेहनत करवा करके बच्चों को संघर्षशील बनाते है जिससे उनके पढ़ाये शिष्य कामयाबी की सीढ़ी चढ़ सकें।

कार्यक्रम में विभागीय मापदंडों के अनुसार चयनित शिक्षकों को प्रशंसा पत्र, डायरी पेन व 501 रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन जरवल नगर पंचायत प्रतिनिधि इंतिजार अहमद मिथुन, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आसिफ अली, मंत्री विनय सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिला मीडिया प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव, सभासद शावेज़ काजमी मो० रफी अब्दुल वहीद, शमशेर खां समेत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

शिक्षक हुए सम्मानित:विनय कुमार शुक्ल, उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरपुर कोनिया अदनान शाकिर, कंपोजिट विद्यालय गौरअभिषेक प्रताप सिंह, कंपोजिट विद्यालय अरई उमरी यामिनी सिंह, प्राथमिक विद्यालय बिरथानाघाट मीनाक्षी मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय हरचंदाकौशिकी मिश्रा, उच्च प्राथमिक विद्यालय धवरिया अनिल, प्राथमिक विद्यालय बढ़ईनपुरवा ममता यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय तप्पेसिपाहअभिषेक श्रीवास्तव, उच्च प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुरनिहाल सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदाइननिहारिका चौरसिया, प्राथमिक विद्यालय बसहिया जगतआकांक्षा सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय अटवामनीष मौर्य, प्राथमिक विद्यालय आदमपुरविजय प्रकाश यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय कपूरपुरबबली, प्राथमिक विद्यालय पैना।

No comments: