गोण्डा - बीती रात्रि में बाराबंकी से करनैलगंज आ रही प्राइवेट बस बिंदौरा के पास खड़े ट्रॅक से टकरा गई जिसमे दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप में घायल हो गए। अस्पताल के मुताबिक घायलों की सूची निम्नवत है।
मृतक 1-अवध राज शुक्ला पुत्र राम ललक शुक्ला निवासी कंजेमऊ कर्नलगंज
2 आलोक शुक्ला निवासी बहराइच
घायल 1- सुनील वर्मा पुत्र रामगोपाल निवासी रामनगर बाराबंकी 2-मोहम्मद जुनेद पुत्र नियामत अली निवासी मरकामऊ रामनगर 3-मोहम्मद खादिम पुत्र नासिर अली निवासी बरियारपुर
4-शैलेंद्र कुमार पुत्र विष्णु नाथ निवासी रामनगर
5-साबिर पुत्र सगीर निवासी रामनगर
No comments:
Post a Comment