करनैलगंज/गोंडा - कजरी तीज पर्व को लेकर किए गए दावे उस वक्त फेल नजर आए जब तमाम तैयारियों और हिदायतो के बाद भी घंटो बिजली गुल रही और कांवड़िए अंधेरे में चलने को मजबूर दिखे। शनिवार शाम को जैसे ही कांवड़ियों का जत्था सरयू नदी पहुंचने लगा उसी वक्त हुई बारिश और तेज हवा के साथ बत्ती गुल हो गई और खबर लिखे जाने तक करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक कांवड़िए अंधेरे में चलते रहे। इस मामले में जब एक्सईएन विद्युत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तकनीकी दिक्कत की वजह से बिजली बाधित है ,कार्य चल रहा है अभी एक घण्टे के बाद विद्युत व्यवस्था बहाल हो जायेगी
No comments:
Post a Comment