परसपुर गोंडा: परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुसुण्डा के सुसुण्डा डीहा गांव की सड़क जगह जगह पर गड्ढे हो गए है जिससे पानी व कीचड़ का जमाव बना रहता है । इस सड़क से गांव के सैकड़ो राहगीरों का आवागमन प्रतिदिन रहता है । ग्राम पंचायत सुसुंडा निवासी संदीप पाण्डेय ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर कहा है कि सुसुण्डा डीहा की आबादी 1000 की है और 15 साल पहले सड़क का निर्माण हुआ था जो अब पूर्णतया टूट चुकी है उन्होंने सड़क के मरम्मत व निर्माण की मांग की लेकिन अभी स्थिति ज्यो की त्यों बनी हुई है। ग्राम वासी इसी कीचड़ युक्त सड़क पर आवागमन को मजबूर है।
Sep 14, 2023
परसपुर : टूटी हुई कीचड़ युक्त सड़क पर राहगीरों का चलना दुश्वार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment