प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
सभी ने एक दूसरे को मीठा खिलाकर मुंह मीठा कराया
सभी ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना व प्रार्थना की
कैसरगंज( बहराइच) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस के अवसर
पर कैसरगंज में जन्म दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का मंडल अध्यक्ष कैसरगंज शिव सहाय सिंह एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए मोदी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए देश की उपलब्धियां बतायी ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के हनुमान मंदिर में माननीय प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हुए, पूजा अर्चना की गई एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में मरीजो को फल का वितरण किया गया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कैसरगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया, एवं एक दूसरे को मीठा खिलाकर मुंह मीठा किया गया। सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना व प्रार्थना की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैसरगंज शिव सहाय सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, महामंत्री शिवानंद सिंह, विनोद वर्मा, सभासद प्रतिनिधि हीरालाल मौर्य, संतोष गुप्ता, आईटी प्रमुख विधानसभा रुपेश कुमार सिंह जीतू, बूथ अध्यक्ष संजीव जायसवाल आशु सोनी, विवेक शर्मा, भगवान दास सोनी, उमेश सिंह, मंडल मंत्री बृजेश सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment