Breaking








Sep 13, 2023

डायट पर तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ समापन



उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भेजी गई विज्ञान किट का डायट में प्रयोग सीख रहे परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक।

विज्ञान किट के प्रभावी प्रयोग के लिए शिक्षक प्रशिक्षण का प्रथम बैच का हुआ समापन।

बहराइच, परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विज्ञान के कठिन पाठों को समझने के लिए आसानी रहेगी। क्योंकि जिले के स्कूलों में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की तर्ज पर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान के प्रयोग के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विज्ञान किट मुहैया कराई गई है जिसकी सहायता से शिक्षक छात्रों को विज्ञान से संबंधित प्रयोग करके दिखाएंगे जिससे उनमें स्थायी अधिगम हो सकेगा।जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले बैच का बुधवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण समाप्ति पर शिक्षकों को  प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। प्रशिक्षण प्रभारी संगीता ने बताया कि प्रथम चरण में 50 की संख्या के कुल चार बैच में दो सौ शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है। कक्षा में विज्ञान पढ़ाते समय प्रयोग द्वारा कर के दिखाने से विद्यार्थियों को कई लाभ होंगे। विज्ञान किट के प्रयोग से विद्यार्थियों की विषय मे रुचि बढ़ेगी तथा स्थायी शैक्षिक सम्प्राप्ति होगी, साथ ही छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होगा। प्रशिक्षण सन्दर्भदाता गोविंद किशोर, विजय सरोज, वीर सिंह ने शिक्षकों को चुम्बकत्व, विद्युत, मापन, गति, ऊर्जा, ध्वनि आदि प्रकरणों पर आधारित प्रयोग का प्रदर्शन किया तथा उसके पीछे कौन सा सिद्धान्त कार्य कर रहा है कि बारे में बताया गया। सत्र के अंत मे शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर अनिल कुमार, गोपालजी शुक्ल, राजू, नवरत्न सिंह, निहाल सिंह, अमरेश, दीपक कुमार, प्रभात सिंह, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। विद्यार्थियों का रुझान बढ़ेगा" विद्यालयों में विज्ञान प्रयोग से संबंधी किट से विज्ञान के जटिल पाठों को समझने और सीखने में आसानी रहेगी। शिक्षक इनका प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

No comments: