Sep 6, 2023

उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित हुईं अध्यापिका प्रिया सिंह,शिक्षक दिवस पर मिला सम्मान

 



गोण्डा - अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए अध्यापिका प्रिया सिंह को सम्मानित किया गया । उक्त सम्मान पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर प्रिया सिंह शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त किया गया। प्रा०वि०/धू०मा०वि०/कंपोजिट विद्यालय अमदही (द्वितीय) विकास खण्ड बेलसर में कार्यरत प्रिया सिंह को विद्यालय के सर्वांगीण विकास में अभीष्ट योगदान एवं शैक्षिक गतिविधियों में विशेष रुझान के लिये वर्ष 2023 का विकास खंड बेलसर आदर्श शिक्षक सम्मान /पुरस्कार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द यादव द्वारा प्रदान किया गया । इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ध्रुव प्रसाद सहित अन्य कई शिक्षकगण मौजूद रहे। कठिन मेहनत और ईमानदारी की बदौलत आदर्श शिक्षक सम्मान से नवाजी गई प्रिया सिंह एच डीएफसी बैंक बेलसर के जूनियर मैनेजर अखण्ड प्रताप सिंह की धर्म पत्नी हैं। प्रिया सिंह के पुरस्कृत होने पर खुशी जाहिर करते हुए संतोष कुमार सिंह,हर्षित सिंह,शिवम सिंह,मान सिंह,ज्ञान सिंह,राहुल सिंह,राज किशोर सिंह सहित अन्य कई लोगों ने बढ़ाई दी है।


No comments: