एडिशनल एसपी बहराइच ने 15 घंटे के अंदर चोरी का किया खुलासा व बरामद किया गया सामान मोटरसाइकिल साइकिल
कोतवाली कैसरगंज के प्रभारी निरक्षक राजनाथ सिंह व उनकी पुलिस टीम की ततप्रता से पकड़े गए चोर
कैसरगंज बहराइच
कोतवाली कैसरगंज के ग्राम कसेहरी खुर्द में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया घर में रखा सामान व नगदी रुपया लेकर चोर फरार हुए जिसकी सूचना 112 पर दी गई जिसकी सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज राजनाथ सिंह एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी करके चोरों को घेर लिया एवं चोरी हुआ सामान चोरी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल एवं साइकिल कतर औजार सब्बल हेलमेट आदि सामान को बरामद कर लिया गाड़ा बंदी करके पुलिस ने अभियुक्त अबू तालिब निवासी वेरी महेशपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर लिया
No comments:
Post a Comment